सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार संबलपुर स्थित शिव मंदिर में आज जलाभिषेक कर शुद्धिकरण एंव नामकरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कोपाबेड़ा महाकालेश्वर धाम से बाबा महाकाल की पालकी को परघाते हुए बाजे गाजे के साथ नाचते गाते संबलपुर शिवमन्दिर में ले जाया गया जहाँ हवन पूजन के साथ साधु सन्तो एंव स्थानीय सज्जनों के द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण कर नामकरण संस्कार किया गया जिसका नाम मंदिर के पूर्व महंत स्व गोंडसाय को सम्मान देते हुए उनके नाम से गोंडेश्वर शिव मंदिर रखा गया, व मंदिर समिति द्वारा सभी स्थानीय एंव कार्यक्रम में सहयोगीयो को समानित कर श्रीफ़ल व गमछा भेंट किया गया। हवन पूजन के पश्चात भंडारा का आयोजन भी समिति के द्वारा किया गया था वहीं इस कार्यक्रम में कोपाबेडा महाकालेश्वर धाम के मुख्य पुजारी, मंदिर समिति के सदस्य व स्थानीय मावली पूजारी, ग्राम पटेल, कोटवार सहित ग्रामीण जनो के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सीएमओ डा आर के सिंग लखन पटेल व सम्बलपुर मंदिर समिति से मनोज पटेल शानू बघेल सुखदेव बघेल इंदर नाग गोवर्धन पटेल सहित गांव के युवा साथी शामिल रहे।
शिव जी के जलाभिषेक में सैकड़ो श्रद्धालु हुए शामिल मंदिर को शुद्धिकरण कर किया गया नया नामकरण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram