सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 10 जुलाई 2024/ आकांक्षी विकासखंड माकड़ी के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इसमें संपूर्णता अभियान उत्सव, स्टॉप डायरिया अभियान, शिशु संरक्षण माह आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
आकांक्षी विकासखंड माकड़ी में संपूर्णता अभियान उत्सव के तहत कल 11 जुलाई से लगातार सभी 67 ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि विभाग तथा अन्य सभी संबंधित के समन्वय से शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसे देखते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, सेक्टर सुपर वाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (महिला एवं पुरुष) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदि को संपूर्णता अभियान के लक्ष्यों को सफल बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व पंजीयन तथा समस्त योग्य नागरिकों का डायबिटीज, हाइपरटेंशन, टीबी, एनीमिया तथा सिकलसेल आदि की जांच हेतु निर्देशित किया गया। गर्भवती महिलाओं तथा अन्य नागरिक जनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने संबंधी निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्टॉप डायरिया तथा शिशु संरक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी विस्तृत चर्चा एवं प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के डीपीएम, जनपद पंचायत माकड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, आकांक्षी विकासखंड फेलो, स्वास्थ्य विभाग के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, सेक्टर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी( महिला एवं पुरुष) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए।
संपूर्णता अभियान के तहत माकड़ी में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा एवं प्रशिक्षण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram