राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार , 30 अगस्त 2024/ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं सेवा निर्वाचक से संबंधित निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर हरिस एस के निर्देशन में जिले के बूथ लेबल अधिकारी, सुपरवाईजरों एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को गुरूवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दृष्टि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति परिसर सुकमा में आयोजित की गई।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता की गतिविधियों तथा पुनरीक्षण अवधि में किये जाने वाले डोर-टू-डोर सर्वे, डीएसई संबंधित कार्य तथा निर्वाचक नामावली को शुद्ध किये जाने के संबंध में बूथ लेबल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 कार्यक्रम जारी किया गया है।
प्रशिक्षण सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय सौरभ कुमार उप्पल द्वारा कोन्टा, दोरनापाल, तोंगपाल, गादीरास, छिन्दगढ़ और सुकमा तहसील के बूथ लेबल आफिसरों को सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे कर नए दिव्यांग, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी ली जाएगी और तहसील में जमा किया जाएगा। प्रशिक्षण में साथ ही बीएलओ एप के संबंध में भी जानकारी दी गई।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी, दिया प्रशिक्षण
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram