अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार बीजापुर गरीबों के आवास निर्माण में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दो अधिकारियों को हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर कुंदन कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल बीजापुर जिले में GAD आवास भवनों के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत आयी थी। जिसके बाद मामले की जांच करायी गयी। जांच में शिकायत सही पायी गयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कार्रवाई के निर्देश दिये।
भ्रष्टाचार के मामले में जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ठेकेदार मेसर्स एन. के. कंस्ट्रक्शन को ब्लैकलिस्ट किया गया है। दरअसल बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर (आवापल्ली) ब्लॉकों में GAD आवास भवनों का निर्माण कराया गया था। इस निर्माण कार्यक में गंभीर शिकायतें मिली थी।
शिकायतों के बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गयी। जांच में अनियमितताएँ मिलने पर ये कार्रवाई की गयी है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल आयुक्त कुंदन कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है।