ब्लॉक मैनपुर _अमलीपदर





महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम कांडेकेला में भव्य “संगीत माया श्री रामचरितमानस गान सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक महोत्सव में क्षेत्र की पांच प्रमुख मानस मंडलियों ने भाग लिया और अपनी भजन-कीर्तन प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में “जय महाकाल मानस परिवार कांडेकेला”, “श्री राम मानस मंडली छेलडोंगरी “, “श्रद्धा सुमन मानस परिवार साकरा”, “ज्ञान ज्योति मानस परिवार नहांगीरी” और “जय शिव शंकर मानस परिवार हरदीभाटा” की मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित की। उनके द्वारा गाए गए संकीर्तन और भजन श्रद्धालुओं के मन में भगवान शिव और श्रीराम के प्रति अपार भक्ति का संचार कर गए।


ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और भजन-कीर्तन का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान भव्य नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरे हृदय से इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

ग्राम कांडेकेला के श्रद्धालु इस आयोजन से अत्यंत प्रसन्न नजर आए और भविष्य में भी इस तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर हुआ यह सम्मेलन क्षेत्र में भक्ति और संस्कारों के प्रचार-प्रसार का एक अनुपम उदाहरण बना।