अमृत यादव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : भाजपा एक वैचारिक पार्टी है, जो जन सेवा को प्रभु सेवा मानकर कार्य करती है। सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश में 60 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं
प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायकगण, शहर व ग्रामीण जिला जिला अध्यक्षों सहित नेतागण, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्तागण इस मौके पर मौजूद रहे
रायपुर बस्तर के माटी समाचार भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विचारों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का क्रम जारी है। रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 से जनता कांग्रेस (जोगी) समर्थित प्रत्याशी और निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संदीप यदु ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,रायपुर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, विधायकगण मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब व इंद्रकुमार साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम नारंग, सहित अन्य नेतागण, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।