बीजापुर, 20 मार्च 2025 – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं वाहिनी ने गोटपल्ली ग्राम में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प की स्थापना की है।
इस सुरक्षा कैम्प की स्थापना से सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित कोर क्षेत्रों तक अपनी पहुंच और निगरानी बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से राहत दिलाने और क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
नक्सल उन्मूलन और विकास को मिलेगा बढ़ावा

नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन द्वारा संचालित “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यह कदम नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
प्रशासन और सुरक्षा बलों का संयुक्त प्रयास
इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी., केरिपु छत्तीसगढ़ सेक्टर रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश अग्रवाल, दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की अहम भूमिका रही।

कैम्प की स्थापना के दौरान केरिपु 168वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विक्रम सिंह, केरिपु 153वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अमित कुमार, कोबरा बटालियन 201, 202, 205 और 206 के कमांडेंट्स, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री मयंक गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला बल, एसटीएफ, कोबरा और डीआरजी के जवानों की सक्रिय भागीदारी रही।
ग्रामीणों में उत्साह और सुरक्षा की भावना
ग्राम गोटपल्ली में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोग इसे नक्सल भय से मुक्ति की ओर एक बड़ा कदम मान रहे हैं। इस पहल के तहत प्रशासन जल्द ही क्षेत्र के अन्य गांवों तक जन सुविधाओं का विस्तार करेगा और जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रही सुरक्षा कैम्पों की स्थापना
15 अगस्त 2024 के बाद से दक्षिण बस्तर क्षेत्र में 7 और पश्चिम बस्तर क्षेत्र में 3 नए सुरक्षा कैम्पों की स्थापना की गई है। यह दर्शाता है कि सरकार और सुरक्षा बल नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
नक्सल उन्मूलन और विकास का संकल्प
नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के माध्यम से प्रशासन और सुरक्षा बल न केवल नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित कर रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत हैं। गोटपल्ली में स्थापित यह नवीन सुरक्षा कैम्प नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को और मजबूत करेगा तथा क्षेत्र में शांति और विकास का नया अध्याय लिखेगा।