सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने 14 अप्रेल संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष एवं देश के प्रथम क़ानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कोंडागांव कांग्रेस भवन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर वक्ताओं द्वारा सभी कांग्रेस जनों के बिच बाबा साहब की जीवनी को साझा किया गया देश के प्रति उनके बलिदान को याद किया गया साथ ही झलियावाला बाग़ हत्याकांड 13 अप्रेल को याद कर शदीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम महामंत्री द्वय गीतेश गाँधी रितेश पटेल महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सह पार्षद हेमा देवांगन लेखनी प्रधान मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन संजय करन इरशाद खान नंदू दीवान योगेंद्र पोयाम राजेंद्र देवांगन कामदेव कोर्राम रूपेश गोस्वामी देवेंद्र कोर्राम पीलाराम कोर्राम धनाजी नेताम बासु नेताम धनसिंह नेताम बुधराम मरकाम सहित भारी संख्या मे कांग्रेस जन मौजूद रहे।