RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम संम्पन्न,वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 14अप्रैल 2025/ जिले में 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं उपसंचालक पंचायत श्रीमती संध्या रानी कुर्रे के मार्गदर्शन में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं विभिन्न पंचायत स्तरों पर सामाजिक एकता, डिजिटल सशक्तिकरण और जनकल्याण से संबंधित विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के अंतर्गत प्रति विकासखंड से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सीएससी सेवा प्रदाताओं के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की कार्यवाही भी की गई। जिले में पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी भी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पंचायत एंबेसडरों का सम्मान तथा नई नियुक्तियाँ भी इस अवसर पर की गई। जल संरक्षण की दिशा में भी पहल की जाएगी, जिसमें भू-जल स्तर पर जानकारी दी जाएगी एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए उपस्थित जनों को संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने लोगों को संबोधित किया। समारोह का समापन उपसंचालक पंचायत श्रीमती संध्या रानी कुर्रे के उद्बोधन से हुआ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका सुकमा अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्यगण, सरपंच, पंचायत विभाग के कर्मचारी और अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!