RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अबूझमाड़ के हजारों ग्रामीणों पारंपरिक हथियार, तीर धनुष सहित अपने साथ राशन लेकर किया जिला मुख्यालय की ओर कूच,

दिनेश कुमार रजक



नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ से हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रैली के रूप में जिला में प्रवेश।

नारायणपुर बस्तर के माटी
बता दें कि पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो तोयामेटा में बड़ी संख्‍या में ग्रामीण तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर लेकर पिछली बार भी जिला मुख्यालय पहुंचे थे जिसपर प्रशासन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आश्वासन दिया गया लेकिन ग्रामीणों कि जो मांगे थी उसपर कोई कदम शासन प्रशासन द्वारा अबतक नही उठाया गया जिस्से अबूझमाड़ के ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जताते हुए फिर एक बार अपनी पारंपरिक हथियार के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि पेसा कानून पर अमल हो, अबूझमाड़ में नए पुलिस कैंप ना खोलें जाए और वन संरक्षण अधिनियम 2022 में बदलाव की मांग है। लेकिन तोयामेटा में कई दिनों तक आंदोलन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर अब ग्रामीण अबूझमाड़ से शहर की ओर कूच कर चुके हैं। वही ग्रामीण जो है हज़ारों की संख्या में पारंपरिक हथियार, तीर धनुष सहित अपने साथ राशन लेकर निकल पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है, हमने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला और पुलिस प्रशासन को मांगों का ज्ञापन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम ज्ञापन देकर थक गए हैं, इसलिए अब हम जिला मुख्यालय जाकर जबतक उनकी मांगे पीरी नही होती तबतक वह आंदोलन के लिए डटे रहेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!