अजीत यादव
बिलासपुर बस्तर के माटी / प्रार्थीया अंजना खरे निवासी श्यामा टेंट हाउस के पास राम निकेतन सरकंडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मार्च 2023 में एक विज्ञापन बिलासपुर भूमि कंस्ट्रक्शन के नाम से पंपलेट घर-घर में बांटा जा रहा था और प्रार्थिया को एक मकान की आवश्यकता होने पर उन्होंने बिलासपुर भूमि कंस्ट्रक्शन के ऑफिस अशोक नगर सरकंडा में संतोष जायसवाल, दीपक जायसवाल, सचिन जायसवाल से जाकर संपर्क किया जिन्होंने सस्ते एवं आकर्षक स्कीम बताकर 1000 वर्ग फुट को दिखा कर उसमे मकान बनाकर देने के लिए 25 लाख रुपए में सौदा तय किया और बुकिंग के लिए ₹21000 का एडवांस टोकन का रसीद काट कर दिया गया कुछ दिन बाद संतोष जायसवाल, संदीप जायसवाल एवं सचिन जयसवाल द्वारा 3 लाख जमा करने को कहा गया और एक माह के भीतर रजिस्ट्री कराने बोला गया जिस पर प्रार्थीया द्वारा 3लाख रूपए आरोपी गणों को प्रदान किया गया और आरोपी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम से इकरारनामा बना कर प्रदान किया गया और एक माह बाद रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया गया जिस पर प्रार्थीया दिनांक 19-07-2023 के सुबह करीब 11:00 बजे जब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची और आरोपी गणों को संपर्क की तो सभी का मोबाइल बंद आया प्रार्थया के द्वारा आसपास पता करने पर पता चला कि उसे आरोपी गणों के द्वारा मकान दिलाने का झांसा देकर ठगा गया है कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी गणों के द्वारा सस्ते दरों पर प्लाट और मकान देने का झांसा देकर तकरीबन 40-50 लोगों को ठगा गया है और अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से इकरारनामा कर पैसा लेकर धोखा दिया गया है प्रार्थिया के निशानदेही पर आरोपियों के अलग-अलग ऑफिस में रेड किया गया जिस पर कई ग्राहकों से पैसा लेन देन के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं सभी पीड़ित पक्षों का कथन लिया गया पुलिस द्वारा संतोष जायसवाल,संदीप जयसवाल को पकड़ा गया पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि इनके द्वारा अलग-अलग ऑफिस बनाकर ग्राहकों को सस्ते रेट में प्लाट और मकान बनाकर् देने का झांसा देकर करीबन 50 से 60 लोगों से एडवांस लेकर अलग-अलग नाम से एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी किया गया है दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

दो प्रॉपर्टी डीलर सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में,सस्ते रेट में प्लॉट एवं मकान बनाकर देने का देतेथे झांसा,आलीशान ऑफिस में ग्राहकों को बुलाकर करते थे गुमराह,50 से 60 लोगों को के साथ कर चुके हैं धोखाधड़ी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर
April 15, 2025
रायपुर प्रेस क्लब में गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी का शुभारंभ
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision