RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

स.जतिंदर सिंह उपवेजा बने गुरुद्वारा गुरु सिंध सभा के प्रधान तो सचिव रितेश सलूजा को बनाया गया वही मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी आकाश मोंटी सलूजा को मिली…

अजीत यादव

लोरमी बस्तर के माटी :- गुरुसिंघ सभा लोरमी में लोरमी सिख समाज की बैठक आयोजित की गयी बैठक में नयी कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया गया जिसमें सर्व सहमति से सरदार जतिंदर सिंह उपवेजा सोनू को अध्यक्ष चुना गया वहीं उपाध्यक्ष राजेंद्र सलूजा, अमित सलूजा, सचिव रितेश सलूजा, कोषाध्यक्ष जतिन सलूजा, सह सचिव सरनजीत सिंह छाबड़ा एवं विकास सलूजा वही मीडिया प्रभारी आकाश मोंटी सलूजा एवं देवेंद्र पाल सिंह उपवेजा को बनाया गया,स्टोर कीपर की जिम्मेदारी पवन सलूजा एवं गुरभेज सिंह सलूजा को दी गयी।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंजीत सलूजा के 18 वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल में गुरुद्वारा में कराए कार्यों की चर्चा की। साथी उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बात कर सभी ने उनकी तारीफ की। वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिंदर सिंह उपवेजा ने कहा कि उन्हें जो मुख्य सेवादारी का जो अवसर साध संगत द्वारा दिया गया है वो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

मैं गुरु घर की निःस्वार्थ सेवा कर अपेछाओं पर खरा उतरूंगा ।इस मौके मंजीत सलूजा शैलेंद्र सलूजा अनिल सलूजा गुरमीत सलूजा निर्मल छाबड़ा हरजिंदर छाबड़ा देवेंद्र सलूजा अशोक सलूजा बलवंत सलूजा मनप्रीत सलूजा बंटी छाबड़ा अंकुर छाबड़ा राजेंद्र सलूजा रंजीत सलूजा गुरविंदर छाबड़ा मनजीत उपवेजा रानू सनी राहुल साहनी अमन सलूजा आशुतोष सलूजा नवीन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा राजवीर बग्गा सागर सलूजा एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!