घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार /:-पलायनवादी भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा की संपत्ति 2 करोड़ 55 लाख जबकि विक्रम मण्डावी की संपत्ति परिवार सहित मात्र 73 लाख।
निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए शपथ पत्र को पढ़े बिना ही भाजपा के द्वारा फेक न्यूज़ में कांग्रेस प्रत्याशी की 5 करोड़ सम्पत्ति और महेश गागड़ा की 72 लाख की सम्पति दिखाई जा रही है,जो कि सरासर झूठ है, फेक न्यूज फ़ैलाकर अपनी बुरी हार से बचने का जोर लगाने वाले महेश गागड़ा की जमीन खिसक चुकी है। वो अपने कार्यकाल मे कभी जनता के बीच नही रहा है,जनता के लिये कुछ कार्य किया ही नही,अपितु रायपुर में रहकर पूँजीपतियो के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर करोड़ो रूपये जमा किये है,जो साफ दिख रहा है,अब विधानसभा चुनाव से महज 25 दिन पहले बीजापुर आकर जनता को गुमराह करने,गली गली घूम कर वोट मांगते फिर रहे है,पैसों के दम पर दारू के दम पर चुनाव जितने की कोशिश कर रहे है,भाजपा व महेश गागड़ा को यह बात सामने दिख रही है कि इस बार 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारने वाले हैं।
अपराधियों, जुआड़ियों और ब्लैकमेलर को अपने पक्ष में माहौल बनाने सोशल मीडिया में ऐसे भ्रामक खबर वाइरल करवा के जनप्रिय नेता विक्रम मण्डावी और उनके परिवार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। बीजापुर की जनता जानती है कि विक्रम मण्डावी लगातार जनता के प्रति समर्पित हो कर,जनता के हित के लिए कार्य कर रहे है,फिर चाहे जनता का दुख सुख, शादी- ब्याह, मरनी, मुंडन, छटी, पूजा, मेला और देवी देवताओं के त्योहार में मौजूद रहने वाले विधायक विक्रम मण्डावी को भी जानती है,विक्रम मण्डावी की पहचान जनहितैसी लगातार जनता से जनता के लिये जुड़े रहने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में बनी हुई है,विक्रम मण्डावी का जनाधार लगातार बढ़ता ही जा रहा है,और दूसरी तरफ पलायनवादी भाजपा नेता महेश गागड़ा जो सत्ता के 10 साल बीजापुर से नदारद रहे,जनता से मिलना तो दूर दिखते भी नही रहे, विपक्ष में रहकर 25 दिन पहले टिकिट मिलने के बाद आकर जनता को गुमराह करने वाले को भी जानती है। अब बीजापुर की जनता मन बना चुकी है जो हमारे साथ 5 साल दुख सुख में रहा उसी बेटे विक्रम मण्डावी को जिताना है। उक्त बातें ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।