कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार बस्तर संभाग यादव समाज युवा संभागीय अध्यक्ष गुड्डू रामपाल यादव जिला कोंडागांव केशकाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अरंडी गोवर्धन राउत नाचा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित जो छत्तीसगढ़ में यादव समाज का कार्यक्रम दीपावली के बाद लगातार अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में आयोजन किया जाता है जिसमें श्री कृष्णा बलराम भगवान की पूजा होती है जिसमें सभी कोंडा गांव जिला के अलग-अलग क्षेत्र में यादव समाज का भव्य अहीर नित्य आयोजन किया गाया जोकि गुड्डू रामपाल यादव को 2021 में बस्तर संभाग की युवा संगठन संभागीय अध्यक्ष की दायित्व दिया गया था जिसमें लगातार खरे उतरते हुए समाज के लिए संगठन सामाजिक धार्मिक आर्थिक शिक्षा नशा मुक्ति को लेकर हमेशा समाज में अपना अहम समय देकर समाज को पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपना संस्कृति को आगे बढ़ाने में हमेशा लगे हुए हैं जो कि हर क्षेत्र में हर जिला में निमंत्रण करने से वहां तक यादव समाज की सुख-दुख में पहुंचते हैं गिरि गोवर्धन पूजा कलश यात्रा के तत्पश्चात खिचड़ी संध्याकालीन अहीर नित्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है अरंडी क्षेत्र में जो कि केशकाल ब्लॉक सचिव संतोष यादव जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ राकेश यादव संभागीय उपाध्यक्ष धनीराम यादव माखन यादव जिला अध्यक्ष बृज यादव ब्लॉक अध्यक्ष केशकाल अन्य सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे ????????????????
गोवर्धन राउत नाचा कार्यक्रम में बस्तर संभाग यादव समाज युवा संभागीय अध्यक्ष हुए सम्मिलित
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision