RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिले में कोविड तैयारियों का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण,जिला अस्पताल में 20 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड किया गया तैयार

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार , 24 दिसंबर 2023/ देश के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी जिलों में तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। जिसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार रविवार को जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर द्वारा जिला अस्पताल में कोविड के मरीजों के उपचार हेतु बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां ऑक्सीजन, मरीजों हेतु बिस्तरों, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, टेस्टिंग कीट की उपलब्धता, स्टॉफ की उपलब्धता, शौंचालयों आदि की व्यवस्थाओं का मुआयना करते हुए उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में वर्तमान में जिला अस्पताल में 20 बिस्तरों की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त केशकाल, फरसगांव, बड़ेराजपुर में 20-20 एवं मर्दापाल में 10 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। जिले में 768 जंबो एवं 1124 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त 313 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 13 वेंटीलेटर तथा पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन कीट उपलब्ध हैं। आपात स्थितियों के लिए पंचायत संसाधन केंद्र एवं निजी अस्पतालों को भी आइसोलेशन सेंटर एवं उपचार के लिए प्रयुक्त कर मरीजों हेतु प्रबन्ध करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए तैयारियां भी कर ली गई हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी उपकरणों की जांच करते हुए सभी कक्षों में पेयजल, स्वच्छता व्यवस्था, ऑक्सीजन लाइनों की पहुंच की जांच की गयी। उन्होंने सभी विभागीय डॉक्टरों एवं कर्मचारियों हेतु रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन कर सभी को किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने के लिए निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं तथा विकासखण्ड स्तर पर भी नोडल नियुक्त किये जा चुके हैं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, कोविड सेंटर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर दलों का गठन किया जा रहा है और सभी दलों को त्वरित कार्यवाही हेतु ततपर रहने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 आरसी ठाकुर, डीपीएम भावना महलवार, सुरभि केशरवानी, झम्मन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस हेतु स्वास्थ्य विभाग कोण्डागांव द्वारा लोगों से सर्दी बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी सामुदायिक केंद्र में उपलब्ध जाकर अपनी जांच कराने की अपील की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!