सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार– प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन कोंडागांव में 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को कार्यकारिणी गठन का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के समस्त पत्रकार साथी शामिल हुए। बैठक में नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष सुरेंद्र सोनपीपरे को पूर्व अध्यक्ष इसरार अहमद सहित संरक्षक सदस्यों के द्वारा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपीपरे द्वारा अपने संगठन के नए कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। सुरेंद्र सोनपीपरे ने सर्वप्रथम अध्यक्ष सलाहकार एवं प्रेस क्लब प्रभारी के रूप में नीरज उईके नहरेल के नाम की घोषणा की। जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेश शुक्ला को बनाया गया है। साथ ही चार सदस्यों को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है जिनमे सुनील शर्मा, विदोश चंदेल, घनश्याम शर्मा व राज शार्दुल शामिल है तथा सचिव की जिम्मेदारी कुलजोत संधू को सौंपी गई है। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर अनुज कुमार नहरिया को दायित्व दिया गया है। सह सचिव के पद पर चार सदस्यों को नामित किया गया है जिनमे राजीव गुप्ता, शाहिद मेमन, नीरज उपाध्याय तथा बंकिम साना शामिल है। वहीं प्रेस क्लब में सांस्कृतिक प्रभारी के रूप में खीरेंद्र यादव सह प्रभारी सिद्धार्थ महाजन को जिम्मेदारी दी गई तथा मीडिया प्रभारी की पद की जिम्मेदारी मुकेश राठौर तथा फागु यादव को सौंपी गई है। वहीं जनसंपर्क प्रभारी बिरज नाग तथा दीपक वैष्णव को बनाया गया है। साथ ही क्रीड़ा प्रभारी चंदन विश्वास बनाए गए। वहीं प्रेस क्लब में कार्यकारणी सदस्य की भूमिका में अंजय यादव, रोशन सेन, भरत भारद्वाज और जुनैद पारेख अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। बैठक के दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शंभू यादव,विजय लांगड़े, के शशिधरण, कृष्ण दत्त उपाध्याय तथा नलिन पंड्या उपस्थित रहे।

कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन ने कार्यकारणी का किया गठन,नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपीपरे ने दी कुलजोत संधू को सचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram