अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार जिला चिकित्सालय जोड़ प्रत्यारोपण का केन्द्र बन गया है, जोड़ की समस्याओं से ग्रसित दूसरे जिलों से मरीज भी ईलाज कराने पहुंच रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्यारोपण की एक्सपर्ट टीम द्वारा सर्जरी कर मरीजों को निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जा रहा है। अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांश पारख ने बताया कि ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एक शल्य प्रक्रिया है, जिसमें ज्वाइंट लिनिंग्स के डैमेज हिस्से को आर्टिफिशियल हिस्से से जोड़ा जाता है, जिन्हें प्रोस्थेसिस कहा जाता है। यह मेटल, प्लास्टिक और सिरेमिक मैटेरियल्स से बना होता है। ज्वाॅइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी का मुख्य उद्देश्य दर्द को दूर करना और जोड़ों को सामान्य कार्य करने के लिए तैयार करना है।
बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला चिकित्सालय में जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध होना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए दूसरे जिलों से भी मरीज यहां ईलाज कराने पहुंच रहे हैं। यह एक जटिल एवं महंगी सर्जरी है जो कि ज्यादातर बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में ही की जाती है, लेकिन अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।