अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार /स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा आयोजित 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला का विधिविधान से मंत्रोउपचार के साथ भूमि पूजन और कार्यालय का उद्घाटन कर तैयारी प्रारंभ किया गया साथ ही आयोजन की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाने बैठक आयोजित की गई। जिसमे विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय स्तर के उपयोगी उत्पादों का स्टाल अधिक से अधिक लगे इसके लिए रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही शाम से लेकर देर रात तक होने वाले विविध परिवारिक सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति के संदर्भ में चर्चा की गई। इस बार के आयोजन में शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, आटोमोबाइल, लघु एवं कुटीर उद्योगों के साथ ही शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के स्टाल अधिक से अधिक लगे इसके लिये भी कार्ययोजना तैयार की गई जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस अवसर पर सँस्था के सचिव एवं स्टाल प्रभारी विनोद यादव ने जोर देते हुवे कहा कि इस बार हमारी कोशिश स्थानीय व्यापारियों को अधिक से अधिक स्टाल लगाने के लिए प्रेरित करना होगा जिससे मुंगेली में व्यापार का विस्तार हो सके और बाहरी व्यापारियों की तरह उनको भी लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मेले में 3 सौ स्टाल लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक लगभग 2 सौ स्टाल बुक हो चुके हैं। सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुवे कहा कि सँस्था द्वारा विगत 7 वर्षों से व्यापार मेले का सफलतम आयोजन किया जा रहा है और आगे इस आयोजन की भव्यता कैसे बढ़ाई जाए ये हम सभी की जिम्मेदारी है जिससे मुंगेली का नाम राज्य स्तर पर ही नही अपितु राष्ट्र स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित कर सके। बैठक के अंत में अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि इस बार हम सबको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है क्योंकि इस आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है इसलिए हम सबको आठवें वर्ष के सफलतम आयोजन के लिए मिलकर मेहनत करना होगा। बैठक के दौरान मेले के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टाल बुकिंग, प्रचार प्रसार, मीडिया प्रभारी, सरकारी स्टाल, अतिथि सत्कार, भोजन व्यवस्था, जैसे विभिन्न गतिविधियों के लिए टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, गौरव जैन, आशीष कुमार सोनी, राहुल कुर्रे, श्रेणिक पारेख, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, दीपक जैन, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, नागेश साहू, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, संदीप सिंह, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह सहित सँस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मुंगेली व्यापार मेला 2024 का विधिवत भूमि पुजन एवं मंत्रोउपचार के साथ हुवा कार्यालय उद्घाटन। तैयारियो को लेकर बैठक हुवा सम्पन्न, 2 सौ से अधिक स्टाल हो चुके हैं बुक। 18 जनवरी से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध मेले को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision