सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार 11 जनवरी 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा गुरूवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी ग्रामों में अपूर्ण जल जीवन मिशन के कार्यों पर ग्रामवार चर्चा करते हुए तीव्र गति से कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे निर्माण एजेंसी जिन्होंने कार्यादेश के पश्चात अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं, उनको कार्यों से हटाने एवं ऐसी निर्माण एजेंसियां जिन्होने कार्यों को रोक कर रखा है एवं लम्बे समय से कार्य हेतु निर्धारित अवधि के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं किया है, उन पर शास्ति अधिरोपित कर उन्हें दण्डित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने क्रेडा द्वारा सोलर पम्प स्थापना वाले कार्यों को विशेष ध्यान देते हुए फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कुछ स्थानों पर विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को 07 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कराने को कहा। ऐसे ग्राम जहां कार्य अधिक शेष है उन पर विशेष ध्यान देते हुए सभी गांवों में परियोजना को फरवरी एवं मार्च तक पूर्ण कराते हुए शत प्रतिशत घरों में कार्यरत जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से कार्यपालन अभियंता एचएस मरकाम, सहायक अभियंता किशोर कोल्हे, विरेन्द्र पाण्डे सहित क्रेेडा विभाग से उप अभियंता विपिन सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन कार्यों को तीव्र गति से करें पूरा- कलेक्टर ने ग्रामवार जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा की
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision