राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार जिला के सुकमा मुख्यालय के नया पारा में चार दिवसीय मुर्गा मेला का भव्य आयोजन। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सोढ़ी ने कहा कि पूर्वो से चलते आ रहे परंपरा हर साल के भाती इस साल भी मेले का किया गया आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में हर जगह हर पंचायत में मकरसंक्रांति के अवसर पर मेला लगता आ रहा है आज सुकमा जिले के सुकमा पॉवर रास नया पारा में मंत्र उच्चारण कर विधि विधान के साथ मेले का शुभारंभ किया
गया मेले के सभी समिति सदस्यों ने मिलकर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया इस मेले में दूर दूर से आते हैं मुर्गा लड़ाई देखने मुर्गा लड़ाई छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत ही मशहूर माना जाता है वही हूँगाराम मरकाम ने बताया कि पूर्व से चलते आ रहे हैं परंपरा सबसे पहले धान कटाई होता है उसके बाद मकर संक्रांति मेला होता है उसके बाद गादेपांडूम होता है मेला होता है फिर रामाराम मेला लगता है ये मेला चार दिनों तक लगता है इस मेले त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं मैके पर समिति अध्यक्ष नरेंद्र सोडी,उप अध्यक्ष शोभन गंधामी व सत्यनारायण मानेंम, सुब्बाराव दिलीप पेदी खेमलाल सिंनहा एवं सभी मेला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी जगह के मुर्गा लड़ाई के लिए शौकीन लोग आंध्रा,ओडिसा,महाराष्ट्र,झारखंड,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश से लोग आते हैं।