RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा

राजु तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 20 फरवरी 2024/ शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा से लाभांवित करने के लिए हितग्राहियों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर श्री हरिस.एस ने समय सीमा की बैठक में दिए। बैठक में पीएम आवास योजना की तीसरी किश्त के पश्चात आवास निर्माण में प्रगति लाने लक्ष्य निर्धारित कर काम करने को कहा। नवीन पीडीएस भवन में राशन भण्डारण कर शीघ्र संचालित करने के साथ ही जिले में पीडीएस नवीनीकरण के शीघ्र ही शत प्रतिशत नवीनीकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में आगनवाड़ी केंद्र, हाई मास्ट सोलर लाईट, जल जीवन मिशन अन्तर्गत हैंडपंप को प्राथमिकता देकर संबन्धित विभाग को निर्देश दिए।  जाति-निवासी प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पशुपालन, मत्स्य पालन कृषि उद्देश्य हेतु केसीसी पंजीयन के निर्देश दिए। जिले में आयुष्मान कार्ड में शत् प्रतिशत की दिशा में काम करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया मुक्त सुकमा के दिशा में काम करने के लिए जिले में संचालित विशेष मलेरिया जांच आभियान में शत् प्रतिशत लोगों का जांच करे। हाई रिस्क प्रग्नेंसी रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी चिन्हांकित महिलाओं को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। सिकल सेल और लेप्रोसी इरेडिकेशन प्रोग्राम की भी समीक्षा की।
बैठक में नियद नेल्ला नार, आधार सीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन, धाiन उठाव, आगनवाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण, भवन निर्माण कार्य, सीमांकन, नामांतरण, वन अधिकार पत्र, जननी सुरक्षा योजना के साथ ही केंद्रीय पेंशन योजनांतर्गत डीबीटी के संबंध सहित विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  लक्ष्मण तिवारी, संयुक्त कलेक्टर  दरबारी राम ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर  सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर दुलीचंद बंजारे, सुकमा और छिंदगढ़ एसडीएम सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!