घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के भोपालपटनम में वन परिक्षेत्र अधिकारी की मिलीभगत कहें या उदासीनता जब से वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम रेंज में पदस्थ हैं वनों से इमारती लकड़ी काटना , बड़े झाड़ वाले जंगल की सफाई कर भारी पैमाने पर पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। कुछ दिन पहले गुन्लापेटा बालक आश्रम में लाए गए इमारती लकड़ी की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित होने के बाद भी अबतक अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई है

जिससे अधीक्षक के हौसले बुलंद हैं सूत्रों ने बताया कि अधीक्षक अब कार्यवाही के डर से रायल्टी कटवाने वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन बड़ी बात यह है कि पहले चोरी फिर ईमानदारी, वर्षों से पदस्थ आश्रम अधीक्षक अब तक कितनी बार रायल्टी लेकर जंगल से लकड़ी कटवाया है।इसकी पूरी जानकारी वन विभाग को देना चाहिए
सुनने में तो यहां तक आया है कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही ऐसे तस्करों से सांठगांठ कर जंगल की सफाई करने में तुले हुए हैं ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की बात तो बेमानी ही लगती है।