मस्तुरी बिलासपुर बस्तर के माटी समाचार– विकासखण्ड मस्तुरी के सीपत परिक्षेत्र की मितानिनो ,मितानिन प्रशिक्षक का एक दिवसीय कार्यशाला चुनाई नेवता प्रशिक्षण का आयोजन मंगल भवन सीपत मे आयोजित किया गया जिसमें श्री रिमन सिंह ठाकुर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर , जे.आर.भगत सी.ई.ओ.जनपद पंचायत मस्तुरी ,डॉक्टर अनिल कुमार बी.एम. ओ.मस्तुरी के द्वारा चुनाई नेवता में मतदान दल घर-घर जाकर लोगों से बात कर मतदान करने के लिए प्रेरित करना एवं घर के हर एक सदस्यों को उनके नाम का पचीँ पीला अक्षत चावल देकर लोकसभा चुनाव 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान करने के लिए प्रेरित करें एवं गांव से पलायन गये लोगों को वाट्सएप करना व घर आजा संगवारी, मतदान करें बर ,का संदेश देना मतदान के लिए दिव्यांग ,वृद्धजनो को संगवारी रिकशा मे मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई मतदान आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है शपथ दिलाई गई एवं सीपत परिक्षेत्र की प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई प्रशिक्षण में संतोष महिलांगे बी.ई.टी.ओ.भूपेन्द्र देवागंन बी.पी.एम. संजय सिंह मधुकर बी.ए.एम. राधेश्याम सुर्यवंशी बी.डी.एम. रघुवीर तिवारी राजेश साहू सुपरवाइजर, श्रीमती रेखा पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत सीपत, सरोज यादव, मधुलता पाटनवार.कौशिल्या साहू,हिरामती पाटनवार, गौरी यादव, कनीजा बानो परमेश्वरी खरे , सुनीता उपाध्याय बहोरन खरे मितानिन प्रशिक्षक एवं हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी व सीपत परिक्षेत्र के सभी मितानिन उपस्थित थे
मितानिन प्रशिक्षक का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision