कृष्णा पटेल
जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार 20 मई कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के प्रगतिरत भवनों निर्माण और सड़कों के विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएँ। वर्किंग सीजन में मजदूरों की संख्या में आवश्यक वृद्धि कर निर्माण कार्य में तेजी लाए।इसके अलावा विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्य जो अप्रारंभ की स्थिति में है ऐसे कार्य को निरस्त कर राशि वापस करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देश सोमवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग डिवीजन क्रमांक-एक के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के बजटेड भवन और सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों के कार्यालयों की प्रगति, जेल परिसर में बैरकों का निर्माण, विश्राम गृह का निर्माण, संभागीय मुख्यालय में आडिटोरियम का निर्माण, हाईस्कूल भवन के प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर निर्माण साथ ही विकासखंड जगदलपुर, बकावण्ड, तोकापाल क्षेत्र में सड़को के विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति और उससे संबंधित दिक्कतों का संज्ञान लेकर निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विभाग के जमा मद अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों में डिमरापाल चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड, चार वार्डों का उन्नयन कार्य, नानगुर तहसील कार्यालय, एयरपोर्ट में विकास कार्य, बालक छात्रावास, कोर्ट परिसर में विकास कार्य सहित जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मद के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, सभी अनुविभागीय अधिकारी, सब इंजीनियर उपस्थित थे।
प्रगतिरत भवनों निर्माण और सड़कों के विकास कार्यों को जल्द करवाएँ पूर्ण – कलेक्टर .
लोक निर्माण विभाग डिवीजन क्रमांक-एक के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
खाद्य सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
January 17, 2025
माओवादियों की कायराना करतूत, निर्दोष ग्रामीण की गला घोटकर की हत्या
January 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision