रिपोर्टर /संतोष यादव
जगदलपुर बस्तर में एक बहुत बड़ा नरसिंगार किया गया कांग्रेसियों की इस घटना मे किया गया कांग्रेस नेताओं का सफाया 25 मई को नक्सलियों के हाथों में चली गई नेताओं की जान शहादत स्थल पहुंचे कांग्रेसी किया पुण्य भूमि को नमन शहीदों की छायाचित्र पर चढ़ाएं बस्तर जिले के दरभा ब्लाक का झीरम वह स्थान है जहां पर कांग्रेसियों के शीर्ष नेतृत्व , जांबाज सुरक्षा बलों व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर माओवादी हमला हुआ था ।कांग्रेसी शहादत स्थली (पुण्य स्थल) पहुंच कर शहादत स्थल को नमन किया और शहीदों की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस पुण्य स्थल पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, पूर्व इंदिरावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व एआईसीसी सदस्य शामू कश्यप जिला महामंत्री अब्दुल सईद, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, जिला उपाध्यक्ष गणेश कावड़े, आईटी सेल लोकसभा महासचिव मोहनीश नाग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
25 मई की झीरम घाटी हमले में पहचे कांग्रेसियों की खापिला कहा अमर शहीदों को याद करेंगे और अमर रहेंगे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा : कवासी लखमा और राजीव शर्मा
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision