घनश्याम यादव
बस्तर के माटी समाचार बीजापुर –जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़-बन्देपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी एसीएम बुचन्ना, विश्वनाथ, बामन एवं अन्य 15-20 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 27/05/2024 की रात्रि डीआरजी बीजापुर का बल माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
अभियान के दौरान दिनांक 29/05/2024 को सुबह कोरंजेड -बन्देपारा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई
पुलिस द्वारा नक्सली मुठभेड़ की बड़ी अपडेट जारी किया जिसमें थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़- बंदेपारा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 01 महिला एवं 01 पुरूष माओवादी ढेर, मौके से हथियार, वायरलेस सेट, विस्फोटक, माओवादी सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 8 लाख की ईनामी को पुलिस ने मार गिराए, बड़ी सफलता
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram