कृष्णा पटेल
जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार 31 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना 4 जून हेतु मतगणना स्थल आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा की तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. द्वारा किया गया। मतगणना स्थल में मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया के प्रवेश स्थलों के संबंध में चर्चा किया गया और गर्मी को देखते हुए पेयजल, कूलर की आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा कर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।