RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

उसूर ब्लॉक के सुदूर पहुंच विहिन क्षेत्र टेकुलगुड़ा में लगा स्वास्थ्य शिविर

158 मरीजों का स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य अमला ने किया उपचार

अतिसंवेदनशील क्षेत्र कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम टेकुलगुडा के ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ



बीजापुर 4 जून 2023:- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं बीएमओ डॉ विकास गवेल के मार्गदर्शन मे बासागुडा के सेक्टर प्रभारी श्री तरुण कुमार गोटी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी डा़ शिवा प्रसाद के द्वारा स्वास्थ्य टीम का गठन कर सुदूर क्षेत्र कोंडापल्ली के आश्रित ग्राम टेकुलगुडा भेजा गया है, जिसमें जिले के सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र कोंडापल्ली के पहुंचहीन आश्रित ग्राम टेकुलगुडा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, उक्त शिविर में क्षेत्र के जन समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण ,स्वास्थ्य परामर्श दिया गया है जिसमें बुखार के 26,
मलेरिया जांच 101
पॉजिटिव 6, पीएफ 5,पीवी 1, मिक्स 0,सर्दी खांसी 15,खुजली,दाद 10,एएनसी 13,नेत्र जांच 4,टीबी सैंपल 3,एन सी डी 35 एवं ,अन्य 46 सामान्य मरीजों का उपचार किया गया। टेकुलगुडा के स्वास्थ्य शिविर में कुल 158 मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवा प्रसाद,
श्री बसंत कोमरम मलेरिया एम टी एस, आर .एच .ओ. श्री संदीप सवरागिरी, सुरेश कुमार ककेम, राजेश उप्पल, श्री गोपाल सोढ़ी ,फीमेल आर. एच .ओ .कु.लक्ष्मी कडती, श्रीमती अनिता सोढ़ी, श्रीमती अनसूर्या ताडी और दिनेश नागुल एल. टी. साथ ही क्षेत्रीय एम टी पार्वती कोरसा एवं मितानिनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!