सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी , 13 जून 2023/ जिले के दुर्गम ईलाकों के जरूरतमंद ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की पहल डॉक्टर तुमचो दुआर को बेड़मा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करने के साथ ही इस महत्ती परियोजना को सुदूर क्षेत्रों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। डॉक्टर तुमचो दुआर आज इन ईलाके के ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो रही है डॉक्टर तुमचो दुआर पहल के तहत डॉक्टर एक कॉल पर स्वयं मरीजों तक पहुंचकर निःशुल्क जांच एवं उपचार कर रहें हैं जिससे दूर-दराज के ऐसे मरीज जो स्वास्थ्य केन्द्रों तक आने में असमर्थ हैं उन्हें सीधे लाभ मिल रहा है।
डॉक्टर तुमचो दुआर परियोजना को जिले के दो ब्लॉक बड़ेराजपुर एवं फरसगांव के पहुंचविहीन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारंभ किया गया है ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी के साथ पहुंचाया जा सके। डॉक्टर तुमचो दुआर के माध्यम से लोग एक कॉल के माध्यम से अपने घर में ही किसी भी समय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं जिला प्रशासन द्वारा इस परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक कॉल सेंटर की स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्यरत है। इस कॉल सेंटर में कॉल आने के बाद मरीज या परिजनों से बात करके एएनएम और अन्य कर्मचारियों को सूचित किया जाता है जिसके बाद डॉक्टर मरीज के परिजनों से चर्चाकर उपचार से संबंधी जरुरी दवाइयों के साथ डॉक्टर तुमचो दुआर के वाहन से मरीज तक विकट परिस्थियों में भी पहुँचते हैं और मरीज को बेहतर से बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
डॉक्टर तुमचो दुआर को पिछले ही हफ्ते शुरू कर बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के फलस्वरूप अब इससे दूरस्थ ईलाके के जरूरतमंद मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। इस दिशा में अभी तक बड़ेडोंगर, आलोर, फुपगांव, कबोंगा, कुम्हारबड़गांव, लंजोड़ा, कोकोड़ा जुगानार, बीरापारा, पेण्ड्रावन, खलारी, खरगांव, बालेंगा, सलना ईत्यादि गांवों के लगभग 28 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया गया है इनमें ज्यादातर लकवा, उल्टी-दस्त, जोड़ों का दर्द एवं शारीरिक कमजोरी ईत्यादि से पीड़ित मरीज शामिल हैं।