बिलासपुर– बस्तर के माटी:-प्रदेश सरकार के द्वारा मितानिनो को प्रतिमाह मानदेय के तहत 2200 रुपये 1 अप्रेल 2023 से देने का आदेश छ.ग.शासन के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है उनके इस फैसले से प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने खुशिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, जी उपमुख्यमंत्री माननीय टी एस सिंहदेव जी के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।

प्रदेश के 80 हजार मितानिनों के हित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ये फैसला महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के संदेश को घर घर पहुचने वाली मितानिनों के ये कड़ी मेहनत का फल जो आज सरकार ने उन्हें सौगात किया है ,जन- जन के हित के लिए प्रदेश में मितानिन बहने रात दिन लोगो से जुड़कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर रही हैं और शासन के योजनाओं को भी जन -जन तक पहुंचने के लिए कार्य कर रही है आज स्वास्थ्य के प्रति लोगों की नजरिया बदल गया है लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकारी अस्पताल जाकर लाभ लेने लगे है अभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से गाँव-गाँव मे लोगो मे जागरूकता आई है क्या बूढ़े क्या जवान सब अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर मुफ्त इलाज और दवाइयों का लाभ ले रहे सबसे बड़ी बात जो बुजुर्ग है तो भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से इलाज करा रही है। उसी क्रम मे सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जो गांव-गांव में मुख्यमंत्री हॉट बाजार जांच के माध्यम से लोगो स्वास्थ्य सेवा पहुँचने का कार्य कर रही हैं उनमें मितानिनबहनो की अहम भूमिका होती है।महज 2003 से 18 महीने के लिए चलने वाले कार्यक्रम आज 20 वर्ष पूरा करके एक मिसाल पेश की है। मितानिन बहनो की इस मिशाल को पूरे देश ने देखा और पूरे देश मे छत्तीसगढ़ राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों में आशा के नाम से संचालित किया गया है। मितानिन कार्यक्रम मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्यों लेकर प्रारम्भ की गई थी लेकिन उनके कार्य से स्वास्थ्य के क्षेत्रों में व्यापक सुधार होने लगा और आज परिणाम सामने है ।

प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रगट करते हुए 2 मई 2023 को साइंस कॉलेज मैदान में आभार प्रकट कार्यक्रम जिसमे मितानीन आँगन बाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका का संयुक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पावस सत्र में मितानिनों के साथ -साथ मितानिन प्रशिक्षक,ब्लाक समन्वयक,स्वस्थ पंचायत समन्वयक,हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर, एरिया कोऑर्डिनेटर, शहरी मितानिन, शहरी एम टी को शामिल करने की घोषणा की गई थी उनकी पवास सत्र में शामिल करने की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज सेंगर,सचिव नंद कुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा साहू उपाध्यक्ष श्रीमती आरती वर्मा मीडिया प्रभारी माखन आर्ले,चंद्र किशोर वासनिक, सहमीडिया प्रभारी युवराज साहू संतोष लहरें प्रदेश महामंत्री भागवत धुव श्रीमती सपना चौबे प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश सलाहकार श्री हीरा लाल यादव महामंत्री श्रीमती पुष्पा साहू,सुजीत चक्रवर्ती संगठन मंत्री अन्नपूर्णा साहू संभाग अध्यक्ष मनहरण पटेल सचिव श्रीमती नर्मदा निराला,सहसचिव श्रीमती दुर्गेश ऊके और श्रीमती सती वर्मा ,मेघा राठौर,कृष्णा सोनवानी ,महिपाल सिंह,जनकराम वर्मा,श्रीमती श्रुति यादव उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी माखन आर्ले ने दी है।