RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम पंचायत खिसोरा में बटा निःशुल्क खसरा बी 1

अजीत यादव

जांजगीर चांपा बस्तर के माटी/ग्राम पंचायत खिसोरा के पंचायत भवन में शिविर लगाकर किसानों को निःशुल्क खसरा बी1 का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित ग्राम सरपंच रंजीत काठले ने बताया की निःशुल्क खसरा बी1 वितरण से किसानों को बहुत राहत मिला है। ग्राम के पटवारी एवम राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव बताया की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित को देखते हुए निशुल्क खसरा बी 1 वितरण करने का फैसला लिया । जिसकी जिले में वितरण की शुरुवात बिर्रा मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। उसके बाद जिले के सभी तहसीलों में आज से वितरण किया जा रहा है । उसी के तहत आज ग्राम खिसोरा में भी जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में ग्रामीणों को निःशुल्क खसरा बी 1 वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुधराम कश्यप, ग्राम खिसोरा के सरपंच रंजीत काठले ,सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामेश्वर कश्यप, पटवारी धर्मेंद्र यादव, कोटवार उजागर दास, उत्तमदास, ग्राम पंच समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!