RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

किराये का मकान ढूंढने के नाम पर घर में घुस कर चोरी करने वाली बालाघाट कि शातिर महिला को मुंगेली पुलिस ने महज चार घंटे में किया गिरफ्तार

अजीत यादव


मुंगेली बस्तर के माटी/प्रार्थी कोमल सिंह ठाकुर शिक्षक नगर निवासी मुंगेली ने कल दिनाँक को सिटीकोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि परिवार सहित 10 दिनों के लिए पूजा पाठ पर पैतृक गांव जाने की तैयारी कर सोने चांदी कीमत करीब 25 लाख व नगदी करीब 4 लाख चोरी के संदेह पर अपने साथ घर ले जाने एक बैग में रखा था , लगभग 2 से 2.5 बजे कमरे में बैठे रहने के कारण झपकी लग गई

इसी बीच एक अज्ञात महिला घर में घुस कर रखे सामान को उठा ले गई परिवार के अन्य सदस्य ऊपर कमरे में थे परिवार जब नीचे आये और देखा कि सामान वाला बैग गायब है चोरी के संदेह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक अज्ञात महिला जो मुँह पर स्कॉर्फ बांधे बैग को लिये जा रही थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था इसलिए प्रार्थी ने तुरंत सिटीकोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी चंद्रमोहन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का पीछा कर अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले वाले के पास पूछने से उक्त महिला का वहां पर बैठना एवं डेयरी के लड़के के साथ मोटरसाइकिल में महिला को घर जाकर छोड़ना बताया गया पुलिस तुरंत महिला के घर जाकर चोरी का जेवर व नगदी करीब 30 लाख को महिला सहित जप्त कर गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में जेल भेजा गया।उक्त कार्यवाही में सिटीकोतवाली के सभी स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा-उपमुख्यमंत्री  शर्मा,मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: 14 नक्सली ढेर, सीसी मेंबर जयराम का खात्मा

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!