RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

काँग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे लगते ही कांग्रेसियों ने मनाया जश्न


विक्रम मंडावी ने कहा ‘असत्य पर सत्य की जीत और तानाशाही भाजपा मोदी सरकार की हार हुई’

बीजापुर बस्तर के माटी
04/08/2023
मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे लगते ही ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के कार्यकर्ताओं ने बीजापुर के शिव मंदिर चौक पर जमकर आतिशबाजी कर पटाके फोडे व एक दूसरे को मिठाइयाँ बांटकर ख़ुशियाँ मनाई। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से सजा पर स्टे मिलने के बाद बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “पूरे देश और कांग्रेसजनों के लिए यह एक एतिहासिक दिन है, आज असत्य पर सत्य की जीत हुई है लोकतंत्र की जीत हुई है, तानाशाही भाजपा और मोदी सरकार की हार हुई है। भाजपा और मोदी सरकार राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है।”
विदित हो कि विगत 23 मार्च 2023 को गुजरात की एक निचली अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो वर्ष की अधिकतम सजा सुनाई थी जिसके बाद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता चली गई थी राहुल गांधी ने सजा पर स्टे लगाने के लिए गुजरात के सेशन कोर्ट और हाई कोर्ट में अपील की थी जहां से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली फिर उन्होंने भारत के सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा पर स्टे लगाने की अपील किया था और 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर स्टे लगा दिया है।
जश्न के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पँचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, संतोष गुप्ता, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कमल, प्रदेश सचिव शेख रजिया, सरस्वती मंडल, संजना चौहान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खान, हेमन्त मुदलियार, कलाम खान, विजयपाल शाह आदि शामिल थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!