RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

स्वच्छता पखवाड़ा मे चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सत्यानंद यादव


कोंडागांव बस्तर के माटी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर के मार्गदर्शन मे जिले मे चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिषद में कोण्डागांव मे चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें स्वच्छता दीदी, स्वच्छता सुपरवाइजर एवं नगरपालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रत्येक स्वच्छता दीदी ने अपने हाथों मे बैनर पोस्टर ले कर अपने मत का करो सही उपयोग ना करे इसका दुरुपयोग,आज का युवा है सबसे आगे मतदान करने मे क्यों पीछे भागे,अपने मत का करो सही दान उसे समझो अपना आत्म सम्मान जैसे कई नारे लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ अपने अपने घर, मोहल्ला पारा में जाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम संयोजक व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक टी.ऐंकट राव ने नगरपालिका परिषद के परिसर मे उपस्थित स्वच्छता दीदियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं बिना किसी डर,भय,दबाव व बिना किसी प्रलोभन मे ना आकर अपने मत का सही उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान करें एवं इस लोकतंत्र के महापर्व की सफलता में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी,जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता वेणुगोपाल राव, ऋषिदेव सिंह, संजय राठौर, प्रभाकर सिंह, लिखेश्वर पांडेय, नारद मरकाम, मायाराम उसरे, प्राचार्य अनूप विश्वास, जी.रामेश्वर राव, अशोक साहू, इरफान खान, रूपेश झा, शैलेश भट्ट, संतोष(नगरपालिक परिषद), नरेश ठाकुर, स्वच्छता दीदी,स्वच्छता सुपरवाइजर एवं नगरपालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

1-15-September-2023.pdf

×
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे पहली बार मंत्री केदार कश्यप लोगों में उत्साह,शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर महिलाओं को दिया आशिर्वाद

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!