RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कांग्रेस के 5 साल के कुशासन पर भाजपा का 15 साल का सुशासन पड़ा भारी -केदार कश्यप

घनश्याम यादव
नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार -भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं वतर्मान में नारायणपुर विधानसभा से विधायक केदार कश्यप ने हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस के चंदन कश्यप को 19188 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है। उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नारायणापुर जिले में कांग्रेस हमेशा से भाजपा को कड़ी टक्कर देती रही है किंतु इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने भाजपा के घोषणपत्र और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जताया और एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस पराजित हो गई है। ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से जारी भाजपा के घोषणापत्र ने पूरी बाजी पलटने का काम किया है। यही नहीं केदार कश्यप ने यह भी कहा कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता और पदाधिकारी की एकजुटता के साथ दिन-रात की मेहनत का प्रतिफल उन्हें इस जीत के रूप में प्राप्त हुआ। केदार जी ने आगे बताया की आज के मतदाता जागरुक है और ‘ उन्होंने देखा की विगत 5 वर्षों के कार्यकाल मे कांग्रेस ने किस प्रकार से भयानक भ्रष्टाचार किया है। कोयला लेवी मे घोटाला, शराब घोटला, महादेव एप, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं मे घोटाला, इस प्रकार की घटनाओं से दुखी मतदाताओं ने कांग्रेस के विरुद्ध मतदान कर भाजपा की राह आसान का दी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की जिस प्रकार से जिले एवं विधानसभा के शासकिय कार्यालय आम लोगों की उपेक्षा कर रहे थे, अधिकारी अपनी मनमानी चला रहे थे, इस पर भी भाजपा शासनकाल में लगाम लगेगी।वही उन्होंने कहा की इस विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस सरकार के 5 साल के कुशासन पर भाजपा का 15 साल का सुशासन पड़ा भारी।आगे उन्होंने दिवंगत भाजपा नेताओ को श्रद्धांजलि देते हुए केदार कश्यप ने भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओ की शहादत को भी नमन किया और कहा कि उनकी आहूति हमें सदैव प्रेरणा देगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे पूरे भाजपा संगठन ने जिस कुशलता से चुनाव संचालन किया इसकी भी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश मे जिस तरह से लोगो ने अपना विश्वास भाजपा पर जताया है और प्रदेश मे भाजपा की सरकार बन गयी उससे जीत की खुशी दोगुनी हो गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!