RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया “मुंगेली व्यापार मेला” के ब्राउसर का विमोचन, मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन का 18 जनवरी से होगा आगाज।

अजीत यादव
मुंगेली बस्तर के माटी समाचार / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय पहुना में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले जी के प्रतिनिधित्व में स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रण पत्र निवेदित करते हुवे मुख्यमंत्री जी को मेले में सम्मिलित होने का न्योता दिया। जिस पर उन्होंने मेले में शामिल होने का आश्वासन प्रदान किया साथ ही मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध बहुप्रतीक्षित मुंगेली व्यापार मेला के 8 वे वर्ष के ब्राउसर का विमोचन किया। इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने व्यापार मेले में आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुवे व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और पिछले सालों में मुंगेली व्यापार मेला के माध्यम से व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए प्रयासों की भी सराहना की। स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के तत्वाधान में छह दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन 18 से 23 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। मुंगेली जिले के औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के विकास एवं प्रोत्साहन हेतु पिछले 7 साल से आयोजन किया जा रहा है जिसकी ख्याति साल दर साल बढ़ती ही जा रही है विगत वर्ष की भांति इस साल भी व्यापार मेले में देश के सभी राज्यों के प्रमुख उत्पाद के साथ हस्तशिल्प, टेराकोटा, खादी ग्रामोद्योग, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग, हर्बल प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय स्तर के उपयोगी उत्पादों, शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, आटोमोबाइल, लघु एवं कुटीर उद्योगों के साथ ही शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के स्टाल लगाया जायेगा। साथ ही शाम से लेकर देर रात तक होने वाले विविध परिवारिक सांस्कृतिक गतिविधिया, स्वस्थ मनोरंजन हेतु अत्याधुनिक झूला घर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!