RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिले के बड़ेकेडवाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का किया जा रहा उपचार,स्वास्थ्य टीम द्वारा उपचार के साथ चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 20 अक्टूबर 2024/  कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले के बड़ेकेडवाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाकर स्वच्छ पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने सहित स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखे जाने ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। इसी क्रम में 19 अक्टूबर शनिवार को ग्राम बड़ेकेडवाल में उल्टी-दस्त संक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोलापल्ली से तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजी गई टीम के द्वारा बड़ेकेडवाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य टीम द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

सीएमएचओ डॉ.कपिल कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में उल्टी-दस्त के 07, बुखार 18, जिसमे मलेरिया पीएफ 04, पीव्ही 01, टीबी के संभावित मरीज 10, खुजली के 04, कुपोषित बच्चे 03, कुल 42 मरीजों का उपचार किया गया तथा 06 गर्भवती महिलायें, 02 धातृ महिलायें (पीएनसी) एवं 06 विकलांगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इस प्रकार कुल 56 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक परामर्श दी गई। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा ग्रामीणों से अपील किया गया है कि यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर सिरहा, बड्‌डे-गुनिया से ईलाज न करावें बल्कि अस्पताल में ले जाकर ईलाज करावें। इस दौरान सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों सहित गांव के सिरहा, वड्डे-गुनिया से पूछताछ कर चर्चा की गई चर्चा के दौरान पता चला कि उल्टी-दस्त से कोई मृत्यु नहीं हुई है, करीब 15 दिन पहले गांव में कूरमी त्योहार मनाया गया था जिसमें पुरे गांव वाले एक साथ भोजन किए थे जिसमें स्थानीय पेय पदार्थ लांदा, मुर्गा, सुअर इत्यादि बनाया गया था त्योहार के बाद से ही कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होना प्रारंभ हुआ। महकम राजे पति गंगा की उल्टी-दस्त होने पर इलाज के लिए गांव के वड्डे के पास ले गये थे और 05 दिन ईलाज कराने के बाद बीमारी बढ़ जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोरनापाल ले गये तथा वहां से गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती की गई जहां पर महिला का ईलाज जारी है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!