घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार/छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजापुर जिले के ग्राम पेद्दा जोजेर में एक गर्भवती महिला ने आज 2 सिर वाला अद्भुत बालक को जन्म दिया।
जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पेद्दा जोजेर में 2 सिर वाला अद्भुत बालक को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
घर में प्रसव कर 2 सिर वाला अद्भुत बालक को जन्म देना इस इलाके की पहली घटना मानी जा रही है।