राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 11 अप्रैल 2024/ स्वीप अंतर्गत सुकमा जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम स्वीप जिला नोडल अधिकारी लक्ष्मण तिवारी के मार्गदर्शन में
15 अप्रैल 2024 को जिला स्तरीय रगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन मिनि स्टेडियम सुकमा में प्रस्तावित है। जिसकी पूर्व तैयारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एस आर मांडवी एवम सहायक आयुक्त शरत शुक्ला द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक,शिक्षिकाए,संकुल समन्वयक,अधीक्षकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में रंगोली कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी,सास्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत चर्चा हुई। 15 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रंगोली कार्यक्रम की तैयारियां शिक्षक ,संकुल समन्वयक एवम बच्चों द्वारा की जाएगी। शाम 4 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा।
बैठक में सहायक परियोजना समन्वयक आशीष राम, जिला खेल अधिकारी विरुपाक्ष पुराणिक, खंड स्रोत समन्वयक दीपक बारसे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल डेनियल,प्राचार्य एच एस सिधार एवम स्कूलों के प्राचार्य,संकुल समन्वयक,अधीक्षक, शिक्षकगण उपस्थित थे।

*स्वीप कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्बंध में बैठक*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision