राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 12 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस. ने शुक्रवार को सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपनी निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों को गंभीरता से निर्वहन करें। कलेक्टर ने सेक्टरवार मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर हरीस एस. ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर आफिसर अपने दलों के साथ मतदान के कार्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन करें। सेक्टर ऑफिसरों को निरंतर अपने मतदान दलों के संपर्क में रहने को कहा। उन्होंने मतदान दिवस के दिन चिन्हांकित स्थानों पर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लक्ष्मण तिवारी, एपीओ जिला पंचायत बलवंत एस मार्को, कोंटा जनपद सीईओ नारद कुमार मांझी तथा सेक्टर ऑफिसर्स सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

*कलेक्टर ने सेक्टर आफिसर्स की बैठक लेकर मतदान हेतु सभी तैयारियां पूरी करने दिए निर्देश*
*मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सेक्टर आफिसर रहें सक्रिय – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस.*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
भाजपा सरकार के सवा साल में बस्तर बदहाल हो गया – दीपक बैज
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision