सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 8 जुलाई 2024/कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सजगता के साथ कार्य करने तथा गंभीर विवादों के स्थान पर तत्काल स्वयं पहुंचकर विवादों का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु धैर्यपूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने इस दौरान आगामी नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए भी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए निगरानीशुदा बदमाशों पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।