*राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 19 जुलाई 2024/ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा में पौध रोपण अभियान की शुरूआत की गई, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख एच एस तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरूआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और माताओं के सम्मान में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि घरती मां के समान पौधे का ख्याल रखना है। धरती मां ही सबके जीवन का आधार है। अतः हमारा ही कर्तव्य है, कि हम सभी धरती माता का ध्यान रखें। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाएगा, जिससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि समाज में हरियाली और स्वच्छता भी रहेगी।
कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा में आम व आयल पाम के पौधों को लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पौध रोग विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ योगेश कुमार सिदार, चिराग परियोजना के एस. आर. एफ. यमलेशवर भोयर, इंद्रपाल साहू रंजना, ज्योतिष कुमार पोटला, जुनकी, सुखमन, बुधराम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision