राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 19 जुलाई 2024/कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप एवं डॉ परमानंद साहू द्वारा ग्राम धोबनपाल विकासखंड छिन्दगढ़ में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. परमानंद द्वारा विभिन्न खरीफ फसलों जैसे, धान, अरहर व मक्के की कतार बोनी हेतु विभिन्न मानव चलित सीड दील (जिबल व ट्रेक्टर चलित सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील से बीज बोने के विषय में विस्तृत जानकारी एवं उसके रखरखाव के बारे में पुरुष व महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। डिबलर से अरहर की कतार बोनी का प्रक्षेत्र परीक्षण अंतर्गत पांच किसानों के 2.50 एकड़ प्रक्षेत्र में बुवाई भी कराया गया। राजेन्द्र प्रसाद कश्यप द्वारा खरीफ की विभिन्न फसलों धान अरहर व मक्के में रोग एवं उसके रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। कश्यप द्वारा अरहर की फसल में मृदा जनित उक्ठा रोग के नियंत्रण संबंधित प्रक्षेत्र परीक्षण के लिए बोने को पूर्व बीज उपचार जैविक फफूंदनाशक इकोडर्मा) 6 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचार कराया गया तथा इसके साथ ही साथ समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत खरीफ में हिल की बुआई करने वाले कृषकों को भी प्रशिक्षित कर उनका पंजीयन किया गया।

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision