RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन*


राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 19 जुलाई 2024/कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप एवं डॉ परमानंद साहू द्वारा ग्राम धोबनपाल विकासखंड छिन्दगढ़ में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. परमानंद द्वारा विभिन्न खरीफ फसलों जैसे, धान, अरहर व मक्के की कतार बोनी हेतु विभिन्न मानव चलित सीड दील (जिबल व ट्रेक्टर चलित सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील से बीज बोने के विषय में विस्तृत जानकारी एवं उसके रखरखाव के बारे में पुरुष व महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। डिबलर से अरहर की कतार बोनी का प्रक्षेत्र परीक्षण अंतर्गत पांच किसानों के 2.50 एकड़ प्रक्षेत्र में बुवाई भी कराया गया। राजेन्द्र प्रसाद कश्यप द्वारा खरीफ की विभिन्न फसलों धान अरहर व मक्के में रोग एवं उसके रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। कश्यप द्वारा अरहर की फसल में मृदा जनित उक्ठा रोग के नियंत्रण संबंधित प्रक्षेत्र परीक्षण के लिए बोने को पूर्व बीज उपचार जैविक फफूंदनाशक इकोडर्मा) 6 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचार कराया गया तथा इसके साथ ही साथ समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत खरीफ में हिल की बुआई करने वाले कृषकों को भी प्रशिक्षित कर उनका पंजीयन किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!