राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 27 अगस्त 2024/कमांडेण्ट कार्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय तृतीय वाहिनी एनडीआरएफ मुण्डली कटक (ओड़िसा) के द्वारा जिला सुकमा में 19 से 31 अगस्त 2024 तक एनडीआरएफ टीम कटक उड़ीसा के द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों, समुदायों, ब्लॉक एवं पंचायत कार्यालयों में (फेमेक्स) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना, बिजली चमकना, सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
इसमें आपदा से बचने के लिए टिप्स दिए गए। जिसमें इमरजेंसी के समय स्वयं सुरक्षित एवं अन्य नागरिकों को बचाकर जानमाल की सुरक्षा की जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित होकर आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।

*सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम (फेमेक्स) का आयोजन*
*कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision