राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार , 30 अगस्त 2024/ कलेक्टर हरिस.एस के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती न्रमता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आकांक्षी जिला सुकमा में संपूर्णता अभियान नीति आयोग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा सिलगेर और तोंगपाल ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित की गई। नियद नेल्लनार योजना पंचायत के सभी प्रमुख किसान और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि योजनाओं, प्रत्येक किसान को उनकी मिट्टी की पोषक स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ ही उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाली नई तकनीकों के बारे जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जैविक कीटनाशक, सब्जी फसलों के लिए गुणवत्तापूर्वक बीज का वितरण किया गया।
इस दौरान कृषकों को बताया गया कि बेहतर फसल उत्पादन के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम (एनपीके) जैसे आवश्यक पोषक तत्वों के साथ- साथ सल्फर जैसे द्वितीयक पोषक तत्व और जिंक, आयरन और कॉपर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल करना आवश्यक है।