RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा गौ तस्करो को किया गया गिरफ्तार, आरोपियोें के कब्जे से कुल 37 नग छोटे बड़े मवेशियों को किया गया जप्त

सत्यानंद यादव

विश्रामपुरी बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोण्डागावं के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्ग दर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अपराधों पर नियंत्रण करने के उदेश्य से दिनांक 09.10.2024 को मोबाईल के माध्यम से सूचना मिला कि रात्रि 3.00 से 4.00 बजे के मध्य मुसरपुट्टा साल्हेटोला कोटलभटटी की तरफ सेे भारी संख्या में मवेशी को गौ तस्करो के द्वारा उडिसा राज्य की तरफ ग्राम सलना की तरफ ले जा रहे हैं जिसे विश्रामपुरी के गौरव सार्दुल एवं उसके साथियों के द्वारा मिलकर दो कार में कोसमी जंगल के आगे ग्राम हात्मा के पास गौ तस्करो को पकडा गया। जिसमें कुल संख्या मवेशी करीबन 70 आसपास थे। जिनके पास वैद्य लाइसेंस था उन्हें बिल पर्ची के आधार पर गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर छोडा गया एवं बिना लाईसेंस व बिना पर्ची के दो व्यक्ति जिनके कब्जे से 37 नग मवेशी को जप्त कर विधिवत् कार्यवाही थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 58/2024 धारा छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, प.कु्र.प.अधि.1960 की धारा 11(1) घ, 3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी 1.संजय पटेल पिता सगरू पटेल जाति मरार उम्र 27 वर्ष साकिन झुनकीपारा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडिसा 2. पप्पु पटेल पिता लखीराम पटेल जाति मरार उम्र 19 वर्ष साकिन झुनकीपारा थाना रायधर उडिसा को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही किया गया है,सम्र्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सउनि सुमंत भगत, प्र.आर.206 रामरतन चंद्रवंशी, आरक्षक 697 जागेश मंडावी, आरक्षक 792 कमलेश पटेल, म.आरक्षक 3035 सुमन नेताम, का विशेष योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!