सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 06 नवंबर 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समय-सीमा की बैठक में बस्तर ओलंपिक के जिला व विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बस्तर ओलंपिक का भव्य आयोजन किया जाना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम के साथ भोजन, पेयजल और परिवहन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुदावत ने बुधवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना से हितग्राहियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, साथ ही खपत से अधिक बिजली उत्पादन पर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करें साथ ही इसके लिए ऋण स्वीकृति के प्रकरण के निराकरण में भी तेजी लाएं। गिरदावरी सत्यापन के कार्य में अच्छी प्रगति आई है और सत्यापन हेतु शेष कार्य को भी सभी जिला स्तरीय अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने में सहयोग करें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए नये स्वीकृत कार्यों के लिए पंजीयन में तेजी लाने और स्वीकृत आवास के निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्थित सभी चेकडेम के गेट बंद हो, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में जनदर्शन और समय-सीमा के आवेदनों पर कार्यवाही की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा धान खरीदी की तैयारी, सहकार से समृद्धि के तहत समिति का गठन, शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत नवीन केन्द्र खोलने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।