RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ,सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से झूमे दर्शक

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 06 नवंबर 2024 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 25वां राज्योत्सव समारोह का गरिमामय ढंग से शुभारंभ हुआ, जिसमें केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्यों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मंगलवार को स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह स्थल में सबसे पहले विधायक  टेकाम ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिल को प्राप्त एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया।
स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक  टेकाम ने जिले के सभी नागरिकों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को नमन किया और जिले के नागरिकों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले यहां के नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन राज्य बनने के बाद सभी परेशानियों से आजादी मिली। इन 25 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य बहुत तरक्की की है। छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, लेकिन पिछले कई वर्षों से नक्सलवाद की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा भी नक्सलवाद उन्मूलन के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने सरकार बनते ही राज्य के नागरिकों को पक्का आवास दिलाने का निर्णय लिया और 18 लाख आवास की स्वीकृति दी। जल जीवन मिशन से घर पर ही स्वच्छ पेयजल मिलने से महिलाओं को बहुत राहत मिली है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। किसानों के कल्याण के लिए भी शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हमारे किसान भाई निरंतर प्रगति करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धमतरी जगदलपुर फोरलेन की स्वीकृति, भारत माला प्रोजेक्ट और जिले में मक्का प्रसंस्करण ईकाई सहित बस्तर क्षेत्र को कई सौंगातें मिल रही है, जिससेे कोण्डागांव जिले के साथ पूरा बस्तर क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्योत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने ग्रामीणों से वन संरक्षण के लिए अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की प्रगति के लिए शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में सभी प्रयासों से आगे बढ़ने की बात कही।

कलेक्टर दुदावत ने जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। इसी भावना के साथ हम जिले के विकास की दिशा में दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले 10 महीनों में, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन से जिले में सामाजिक और आर्थिक विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। कोण्डागांव आकांक्षी जिला है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत जिले की उपलब्धियों की भी विस्तृत जानकारी दी।

राज्योत्सव समारोह के सांस्कृति संध्या में स्थानीय कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। साथ ही चिरैया लोकमंच (लालजी कोर्राम), छत्तीसगढ़ी लोकरंग (सिद्धार्थ महाजन) एवं चक्रधर समारोह से सम्मानित रायपुर के कलाकार सुनील तिवारी (रंग झांझर) की टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों एवं बस्तर की पारंपरिक लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुती दी, जिसका बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने देर रात आनंद लिया।
समारोह में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दीपेश अरोरा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!