RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अलग-अलग चोरी के दो आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार 02 नग मोटर सोलर पंप को किया गया बरामद

सत्यानंद यादव

फरसगांव कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.2024 को प्रार्थी अयतुराम कचलाम निवासी नयानार बीचपारा का घर में रखे सोलर पंप एवं प्रार्थी हिरासिंह मण्डावी निवासी हरवाकोडो थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. के घर में रखे एक नग टुल्लू पंप को दिनांक 04.11.2024 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना फरसगावं अपराध क्रमांक 154/2024, धारा 331(4)), 305 (1) बीएनएस. तथा अपराध कमांक 155/2024 धारा 331 (4)), 305 (1) बीएनएस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले के गंभीरता व क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए  पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा तत्काल मुखबीर लगाते हुये आवश्यक कार्यवाही कर चोरी करने वाले आरोपी अनित नेताम पिता चमराराम नेताम जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरवाकोडो के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे 01 नग सोलर पंप कीमती 15000 रूपये तथा अन्य दुसरे अपराध के आरोपी अन्तुराम मण्डावी पिता चमराराम उम्र 31 वर्ष जाति गोड़ निवासी हरवाकोडो द्वारा अपने घर में छुपा करे रखे दुल्लू पंप कीमती लगभग 15000 रूपये कुल कीमती 30000 रूपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद तथा जप्त कर करते हुये रिपोर्ट के चंद घंटों बाद दिनांक 05.11.2024 के ही 17.20 एवं 17.50 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी, सउनि. पिताम्बर कठार, सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक शंकर मरकाम, कृष्णा सेठिया, कृष्णा सोनवानी की महत्वपूर्ण योगदान रहा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!