RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण, कई शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 07 नवंबर 2024/ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा जीआर मांडवी ने बताया कि जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्र के 9 शालाओं का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला बुरकापाल में शिक्षक पंकज कुमार सिदार की लगातार अनुपस्थिति के चलते विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू की जाएगी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगरगुण्डा में एस.आर. मुचाकी (व्याख्याता एल.बी.), महेन्द्र देवांगन (व्याख्याता एल.बी.), और श्री टीकमराम साहू (व्यायाम शिक्षक) अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह, जनपद प्राथमिक शाला जगरगुण्डा में सहायक शिक्षक बीवन कुमार, माध्यमिक शाला उरसांगल में शिक्षक रमेश कुमार, माध्यमिक शाला मिसीगुडा में प्रधान अध्यापक मंजू ध्रुव और शिक्षक सपना कुजुर, माध्यमिक शाला तरलागुडा में शिक्षक विजय कुमार और भृत्य सुशील कुमार, और पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय चिंतलनार में सहायक शिक्षक चम्पेश्वर पाण्डेय भी अनुपस्थित पाए गए।

इसके अतिरिक्त, सुकमा, कोन्टा और छिन्दगढ के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा 32 अन्य शालाओं का निरीक्षण किया गया। बालक आश्रम शाला मेहता में सहायक शिक्षक नागेश्वरी दुर्गम और प्रधान अध्यापक तुलेश्वरी ठाकुर अनुपस्थित पाए गए, जबकि प्राथमिक शाला कुकानार में भी अनुपस्थितियां पाई गईं। इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए उनके वेतन में कटौती के निर्देश संबंधित डी.डी.ओ. को दिए गए हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!